Posts

मंदिर नवीनीकरण

Image
जय श्री गजानन ग्राम सिवल में गांव के युवा मंडल द्वारा गांव के आध्यात्म का केंद्र श्री गजानन महाराज मंदिर में नवीनीकरण का कार्य किया गया , जिसमे एलिवेशन टाइल्स , मंदिर में लाइटिंग , मुख्य द्वार का नवीनीकरण किया गया | मंदिर समिति की ओर से आप सभी का मन पूर्वक आभार |

श्री गजानन मंदिर सिवल में इस साल बाल संकार शिविर का आयोजन ह.भ.प गुरूवर्य श्री ज्ञनेश्वर तायडे महाराज जी के सानिध्य मे पूर्ण हुआ ।

Image
Image
!! जय गजानन !! १ - आप सभी को बड़े हर्ष उल्लास के साथ सूचित किया जाता है कि श्री गजानन मंदिर सिवल ,मे हर गुरुवार प्रसादी के रूप मे खिचड़ी का वितरण किया जाता है | जिस किसी भी भक्त को खिचड़ी देना हो वो नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके संपर्क कर लेवे| २ - श्री गजानन मंदिर सिवल पूर्ण रूप से सीसीटीवी केमेरे कि निगरानी मे है| आदेशानुसार श्री गजानन मंदिर सिवल
Image
Image
श्री संत बाबूजी महाराज राहितकर यांचा आशीर्वादाने निर्मित झालेला मण्डल    श्री संत सद्गुरु गजानन मण्डल सिवल   ह.भ .प .श्री ज्ञानेश्वर महाराज शेगांव यांचा आशीर्वादाने निर्मित झालेला भजनी  मण्डल ह.भ .प . भजनी मण्डल सिवल ह.भ .प .श्री ज्ञानेश्वर महाराज शेगांव